Major Transformations Due to Sahaja Yoga:
Dhara transformed from an atheist to a spiritual seeker.
Despite family conflicts and stress from her job, she began enjoying her work.
Her lifelong stammering problem was miraculously 95% cured.
Her entire in-laws’ family (in the hills), who were deeply involved in rituals and black magic, left all that and embraced spirituality.
Her personality transformed from being lonely, pitiful, fearful, negative, complaining, narrow-minded, fanatical, overly sensitive, and guilt-ridden to becoming positive, cheerful, trusting, confident, balanced, and fearless.
A long-standing property disputes was miraculously resolved.
Dhara’s maternal grandfather had a divine vision of the “Adi Shakti” (Primordial Mother) and was guided to write and publish a book titled “Adi Shakti Mahima”. Years later, Dhara was filled with immense devotion and discovered and read this very book.
Many people around her—in-laws, neighbors, colleagues—adopted Sahaja Yoga due to her influence.
The Story:
Dhara was born in July 1985 into a joint, conservative family in Uttar Pradesh, where the birth of a girl was not celebrated. She grew up feeling less valued than boys and developed low self-confidence. Spirituality and religion were not emphasized at her parental home, and she became almost atheist—believing only in action and effort.
After marriage, she gave birth to a daughter and rejoined work. But due to her posting, she had to manage everything alone with her 2-year-old child. When the child fell seriously ill, neither her husband nor in-laws helped. Instead, they taunted her—saying she should quit her job if she couldn't manage. Emotionally fragile, Dhara began to blame herself for her daughter’s suffering, sank into guilt and anger, and withdrew from everyone. Sometimes she hit her daughter in frustration, only to cry and hug her all night afterward.
In June 2019, she tried a 10-day Vipassana retreat which brought temporary peace, but soon she felt directionless and returned to her angry, guilt-ridden state.
In May 2020, during the COVID lockdown, a college friend introduced her to Sahaja Yoga online. She received Self-realization, and within a month, she miraculously got transferred to a location that allowed her to give her daughter a better environment.
In July 2020, her husband also tried Sahaja Yoga but couldn't connect due to his strong belief in hill deities and village gods. In April 2021, her father-in-law died due to hospital negligence during the second wave of COVID. Strange ritualistic objects were found in their ancestral home, and a village priest claimed that dangerous black magic had been done out of jealousy by someone local. The family was terrified. The priest said their village deity was angry and needed to be invoked. Attempts were made, but no spiritual presence manifested.
Meanwhile, Dhara’s husband, very close to his father, fell into depression—angry, withdrawn, and irritable. The couple began to fight frequently. Dhara had still never put up Shri Mataji’s photo, never visited a Sahaja Yoga center, nor done footsoaking. She only meditated occasionally.
January 2023 – On the 100th Birth Anniversary of Shri Mataji, she visited Nirmal Dham (Dwarka, Delhi) for the first time. There, she had deep and divine experiences in body, mind, soul, and Sahasrara (crown chakra). She sat in meditation the entire time and bought a photo of Shri Mataji and a book titled “Srijan” (a collection from Shri Mataji’s handwritten diary). Miraculously, within a month, she started introducing Sahaja Yoga to everyone around her. Her heart became deeply immersed in Shri Mataji, and she felt immense spiritual growth and enlightenment.
February 2023 – She had invested in a house where the builder had abandoned the project. She prayed to Shri Mataji to help her get at least one home in six months. Miraculously, she got a house at a much lower price than market value. By August 2023, the abandoned house project resumed, and a shared plot issue was also resolved—resulting in 3 property miracles.
November 2023, during Diwali, her mother-in-law took her and her husband to a female priest based on someone’s recommendation. It was dark, and Dhara was scared. She tightly held Shri Mataji’s photo in her purse. That night, once again, nothing happened—no deities appeared.
Meanwhile, Dhara realized that her stammering had drastically improved, and she could now speak fluently.
In 2024, while visiting her maternal home, she remembered that her grandfather had written a book titled “Adi Shakti Mahima” after having a vision of the Divine Mother. The book was written at Dhara’s home but never read by anyone. She brought a copy to Gurugram and started reading it. As she read, she saw the clear connection between Shri Mataji, the “Srijan” book, and her grandfather’s “Adi Shakti Mahima”—realizing the divine orchestration. She completely surrendered to Shri Mataji.
Gradually, her mother-in-law, who had fallen deep into the Brahma Kumari movement after her husband's death, also started doing Sahaja Yoga. Her sister-in-law, elder brother-in-law, and even one younger brother-in-law with his wife also adopted Sahaja Yoga. Even her office colleagues joined in.
Wherever Dhara went, people opened up to her about their troubles. She would gently guide them to receive Self-realization and begin Sahaja Yoga.
March 2025 now her husband is totally into sahaj yoga.
Today, Dhara’s personality has completely transformed. There is love, peace, and prosperity in her family and relationships. Almost everyone around her—family, in-laws, colleagues—is becoming a Sahaja Yogi and experiencing the divine presence of Shri Mataji.
नाम : धारा
पृष्टभूमि : धारा सरकारी नौकरी, पति एमएनसी और एक बेटी 10 साल
स्थान : रोहतक , हरियाणा
सहज योग के कारण मुख्य रूपांतरण/परिवर्तन (transformation ) :
1. धारा का नास्तिक से आध्यात्मिक हो जाना
2. नौकरी की वजह से परिवार मे आए दिन कलह /खराब संबंध इत्यादि से अचानक से नौकरी करने का आनंद प्राप्त होने लगना।
3. जन्म से हकलाने की समस्या का चमत्कारिक रूप से 95% ठीक हो जाना
4. ससुराल के परिवार मे (पहाड़ों मे) होने वाले अत्यधिक कर्मकांड और तंत्र विद्या/काली विद्या से पूरे परिवार का बाहर निकालना और सभी का आध्यात्मिक हो जाना
5. अकेलापन,बेचारपन,भयभीत,नकारात्मक,complaining,संकीर्तनता, कट्टरता,अति संवेदनशीलता,दोशीभाव वाले व्यक्तित्व से बिल्कुल विपरीत व्यक्तिव बन जाना । सकारात्मक,खुशनुमा,विश्वासी,आत्मविश्वासी,संतुलिन और निडरता आना /
6. प्रॉपर्टी के मामला चमत्कारिक रूप से सुलझ जाना
7. धारा के नाना जी को अपने जीवन मे “आदिशक्ति” का दर्शन पाना और आदिशक्ति द्वारा निर्देशित “आदिशक्ति महिमा” नामक किताब का लिखा जाना और प्रकाशित किया जाना । धारा मे इतने साल बाद आदिशक्ति के प्रति अपार श्रद्धा का संचार होना और इस किताब को ढूंढ कर पढ़ना
7. ससुराल मे , पड़ोस मे, दफ्तर मे, जान पहचान मे सबका सहज योग को अपना लेना।
कहानी :
1985 जुलाई ,धारा एक संयुक्त परिवार मे जन्मी लड़की जोकि बचपन से ही बहुत कम आत्मविश्वासी थी। परिवार उत्तर प्रदेश का एक रूढ़िवादी परिवार जिसमे लड़की के पैदा होने पर कोई खास खुशी नहीं होती है। लड़की और लड़के का काफी अंतर महसूस कराया जाता था। मायके मे पूजा पाठ धर्म अध्यात्म की ज्यादा कोई महत्ता उसने नहीं देखि वो लगभग नास्तिक थी। वो कर्म मे विश्वास करने वाली नए जमाने की लड़की थी। शादी और उसके बाद 2 साल की बेटी जब हो गई तो उसने दोबार दफ्तर जॉइन किया लेकिन दफ्तर ने पोस्टिंग ऐसी जगह कर दी की धारा को 2 साल की बेटी के साथ अकेले काफी कुछ मैनेज करना पड़ा और उसने देखा की परिवार का कोई भी सदस्य ऐसे समय मे उसकी मदद करने नहीं आ रहा। बेटी बहुत बीमार हो गई तो पति और ससुराल वाले ये ताने देने लगे की पैसे कमाने है नहीं तो नौकरी छोड़ दो । वो पहले से ही भावनात्मक रूप से कमजोर थी। बचपन से लेकर आजतक की कई घटनाए और ताने उस पर हवी होने लगे। अपनी नौकरी की वजह से अपनी छोटी से बेटी की ऐसी बुरी हालत का जिम्मेदार भी वो स्वयं को मानने लगी। और धीरे धीरे गुस्से और दोषी भाव से भर गई। इस वजह से उसने सभी से बात करना बंद कर दिया। कभी कभी गुस्से मे बेटी को पीट देती और फिर बाद मे उसे गले लगा कर रात भर रोती ।
2019, जून, उसने अपनी मदद करने का सोचा और बौद्ध ध्यान विधि 10 दिन क लिए विपसना करने गई। थोड़े दिन अच्छा लगा लेकिन फिर दिशाहीन महसूस होने लगा और वो उदासी गुस्से और दोषीभाव मे वापिस डूबने लगी।
2020 मई , कोरोनाकाल मे सहज योग अनलाइन होने की वजह से उसने कॉलेज के एक मित्र क द्वारा आत्म साक्षात्कार प्राप्त किया और सहज योग अनलाइन किया। और पिछले 8 साल से न हो पाने वाला ,उसका सुविधा वाले स्थान पर चमत्कारिक रूप से ट्रैन्स्फर , एक महीने मे हो गया। और वो अपने बेटी को पारिवारिक माहोल दे पाई।
जुलाई 2020 मे उसके पति ने भी सहज योग शुरू किया लेकिन पहाड़ी इलाके का होने की वजह से, और गाँव के कुल देवी देवता मे अत्यधिक आस्था होने की वजह से उसे सहज योग मे कुछ खास समझ नहीं आया और छोड़ दिया। कोरोना 2021 अप्रैल दूसरी वैव मे , गुड़गाँव मे रहते हुए , धारा के ससुर की कोरोना और अस्पताल की लापरवाही से मृत्यु हो गई। गाँव के घर मे , जो बंद रहता था अब, वहाँ तंत्र मंत्र /काली विद्या की गई है ऐसे कुछ समान मिल। गाँव की “पूछारी” ने पूछने पर बताया की गाँव के ही किसी ने,जलन मे आकेर, पूरे परिवार को खतम करने क लिए बहुत खतरनाक तंत्र किया है। परिवार क सभी लोगों के अंदर बहुत डर बैठ गया और सबका दिमाग इसी सब मे चलने लगा की अब और किसी के साथ भी ऐसा हो सकता है। “पूछारी: ने बताया की तुम्हारे गाँव के देवता को तुमने अपने उपेर बुलाना छोड़ दिया है तो वो नाराज/अशुद्ध हो गए हैं इसीलिए ये सब हुआ। अब धारा के पति और देवर पर देवता का अहवाहन करना होगा। देवता इंतज़ार कर रहे हैं। एक देवरानी के उपेर भी काली माता आती थी , उन्होंने भी बताया की “ब्रह्मराक्षस” का वार किया गया है। पति, देवर और देवरानी सबको पहाड़ों के देवताओ के मंदिर ले जय गया लेकिन बार बार अहवाहन करने पर भी देवता पति और देवर के शरीर मे नहीं आ रहे थे। 2 साल इसी मे निकल गए। इसी बीच ,धारा का पति जोकि अपने पिता के बहुत ज्यादा करीब था, लगभग डिप्रेशन मे जा चुका था। चिड़चिड़ा ,गुस्सैल और उदास, उसने अपने आपको घर मे बंद कर लिया था। धारा और उसके पति के बीच अब काफी लड़ाई होने लगी थी।
धारा ने नास्तिक और अविश्वासी होने की वजह से अभी तक माताजी का न ही फोटो रखा था और न ही कभी सेंटर गई थी। न ही फूटसोक करती थी। बस कभी कभी ध्यान कर लेती थी।
जनवरी 2023, श्री माताजी के 100 वे जन्मदिवस की वजह से, धारा इन 3 साल मे पहली बार सेंटर -निर्मल धाम ,द्वारका गई.और फिर उस दिन वहाँ चमत्कार हुआ। धारा को बहुत दिव्य अनुभव हुए। पूरे शरीर मे,मन मे,आत्मा मे,अ और सहस्रार पर। उस दिन वो पूरे समय निर्मल धाम मे अलग ही ध्यान की अवस्था मे बैठे रही। उस दिन उसने माताजी का एक फोटो खरीद और एक किताब “सृजन” खरीदी जिकि माताजी की हाथ से लिखी गई डायरी का संकलन था। इतना चमत्कार हुआ की एक महीने के अंदर धारा ने अपने पास पास सभी को सहज योग बटन शुरू कर दिया। हर समय बस सहज योग और श्री माताजी मे उसका हृदय लीन हो गया। वो बहुत ही आध्यात्मिक उन्नति,ज्ञान और प्रकाशित महसूस कर रही थी।
फरवरी 2023 मे उसका लिया हुआ एक घर, का बिल्डर बिना प्रोजेक्ट पूरा किए भाग गया था और प्रोजेक्ट लटक गया था। उसने माताजी से प्रार्थना की की 6 महीने का अंदर कम से कम एक घर बनवा दीजिए । मे 2023 मे चमत्कारिक रूप से उसको एक घर,बाजार की कीमत से बहुत काम दाम मे मिल गया। अगस्त 2023 मे उसका डूब हुआ घर भी,बनना शुरू हो गया। साथ ही एक प्लॉट जो सांझे मे था,उसका मिलन ते हो गया। माताजी ने एक नहीं 3 प्रॉपर्टी का इंटेजम कर दिया था।
नवंबर 2023 मे दिवाली मे पहाड़ के गाँव जाने पर ,धारा की सास, अंधेरी शाम को धारा और उसके पति को लेकर किसी के द्वारा बताए गए किसी और “पूछारीं” औरत के पास लेगाई। धारा ने ये सब कभी नहीं देखा था तो वो बहुत डरी हुई थी। उसने बस श्री माताजी का फोटो अपने पर्स मे रखा हुआ था जिसे उसने कस के पकड़ रखा था। उस रात भी कुछ नहीं हुआ। कोई देवता शरीर मे प्रकट नहीं हुए।
दूसरी तरफ सहज योग बताते बताते धारा ने नोटिस किया की उसका हकलापन काफी कम हो चुका है और अब वो धाराप्रवाह बोल सकती है।
2024 वो मायके गई तो उसे याद आया उसके नाना , आदिशक्ति भक्त थे, उन्हे आदिशक्ति ने साक्षात दर्शन देकर, “ आदिशक्ति महिमा” का वर्णन लिखने का कार्य दिया था। और उसके नाना ने, धारा के घर पर रहकर ही ये किताब पूरी की जोकि धारा या उनके परिवार मे किसी ने भी कभी नहीं पढ़ी। धारा ने अपनी मा से उस किताब की एक कॉपी मांगी और गुड़गाँव ले आई। जब उसने ननजी की किताब को पढ़ना शुरू किया तो उसे श्री माताजी और उनके “सृजन” किताब का मिलन, सहज योग का मिलन, ये सर घटनाक्रम साफ साफ समझ मे आने लगा। और वो मा के प्रति पूरी तरह से समर्पित हो गई।
साथ ही धीरे धीरे उसकी सास जोकि , ससुर की मृत्यु के बाद से “ब्राहमकुमारी” संघ मे बुरी तरह फँसती जा रही थी, वो सहज योग करने लगी, नन्द भी करने लगी। जेठ भी करने लगे। एक देवर देवरानी भी करने लगी। और अब दफ्तर क लोग भी करने लगे। धारा जहां भी जाती,जिससे भी मिलती लोग उसे अपना दुख परेशानी बताने लगते। और धारा धीरे से उन्हे आत्म साक्षात्कार लेकर सहज योग अपनाने को कहती।
2025 march, धारा का पति भी गहराई से सहज योग मे उतार गया।
अब धारा का व्यक्तित्व अब पूरी तरह से बदल चुका है। घर परिवार ससुराल रिश्तों मे बहुत प्रेम, शांति और समरिधही है। धीरे धीरे पूरा परिवार,धारा के आस पास सभी लोग,सहकर्मी सहज योगी बनते जा रहे हैं। और श्रीमाताजी की दिव्यता को एक महीने मे अनुभव कर, श्रद्धा भाव से ध्यान मे रम गए हैं।
Comments
Post a Comment